Neha Kakkar ने स्टाइलिश अंदाज में कराया फोटोशूट, पति का आया कुछ ऐसा रिएक्शन
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अब हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए शेयर की हैं। उनकी यह तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

मुंबई : बॉलीवुड (bollywood) की मशहूर प्लेबैक सिंगर (playback singer) नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हमेशा अपनी सिंगिंग से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। उन्होंने अपनी सिंगिंग से देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की है। इंडियन शकीरा के नाम से मशहूर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया (social media) पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने जीवन के खास पलों को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वह फैंस से जुड़ने के लिए हर बार अलग अंदाज़ में अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं।
नेहा कक्कड़ ने अब हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए शेयर की हैं। नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा है: “प्यार करो या पसंद करो.” उनकी यह तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। नेहा कक्कड़ की इन तस्वीरों पर उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने अपना रिएक्शन दिया है।
रोहनप्रीत सिंह ने कमेंट में लिखा…….
बता दें कि रोहनप्रीत सिंह ने कमेंट में लिखा, “उफ्फ… हॉटनेस…” इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई है। इस दौरान वो काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। नेहा के इस फोटोशूट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्श भी रिएक्शन दे रहे हैं। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की तस्वीरों पर 18 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें :
- रोमांटिक अंदाज में पत्नी संग दिखें साउथ सुपरस्टार Allu Arjun, जानिए वजह
- Ind vs Eng: बेहतरीन प्रदर्शन से India ने England को रौंदा, ये खिलाड़ी बने हीरो
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंगर इन दिनों ‘इंडियन आइडल 12’ को जज कर रही हैं। हाल ही में उनका सॉन्ग ‘और प्यार करना है’ रिलीज हुआ है। इस गाने में नेहा कक्कड़ और गुरु रंधावा एक साथ दिखाई हैं। नेहा कक्कड़ के इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने पर अब तक 2 करोड़ से ज़यादा व्यूज़ आ चुके हैं। बता दें कि फैंस हमेशा नेहा के गानों पर खूब प्यार बरसते हैं और उसे बड़ा हिट बनाते हैं।