नेपाल से लाए प्यार का पैगाम

आगरा। भारत के रिश्ते पड़ोसी देश नेपाल से सुधरने लगे हैं इसलिए वहां से प्यार का पैगाम आया है। शनिवार को आगरा में नेपाल के साइकिल सवारों का एक दल पहुंचा। इस दल की खास बात ये थी कि इसकी ज्यादातर सदस्य महिलाएं थीं जो कि नारी सशक्तिकरण एवं विश्व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के लिए नेपाल की राजधानी
काठमाण्डू से साईकिल यात्रा पर भारत आये।
इन दिनों यह दल ताजनगरी के भ्रमण पर हैं और लोगों को साइकिल चलाने का संदेश देगा। काठमाण्डू से शुरू हुए इस रोचक सफर को लेकर दल में शामिल युवा काफी खुश नजर आ रहे थे, दल में शामिल एक युवती ने बताया कि यह उनके लिए एक चैलेंजिंग टास्क था जो पूरा होता जा रहा है, ताजनगरी में पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग मिलने से युवा काफी खुश नजर आये इस टूर में नेपाल से कई बौद्ध धर्म गुरू भिक्खु संघ युवाओं के साथ चल रहा है, साथ ही इस इस यात्रा के जरिये वे संदेश देना चाहते हैं कि वे भारत के अभिन्न अंग है और अब जिस रिश्ते की शुरूआत हुई है वो आगे और गर्माहट मे तब्दील हो जायेगी।