‘नव वर्ष’ नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नई सोच और नई ऊर्जा के साथ काम करने का अवसर है- सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

जयपुर, राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।
सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने कहा है कि नया साल (New Year) नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नई सोच और नई ऊर्जा के साथ काम करने का अवसर है। उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि नए वर्ष में देश और प्रदेश को कोविड-19 महामारी एवं आर्थिक संकट सहित अन्य चुनौतियों से मुक्ति मिले और हम सभी के जीवन में खुशहाली एवं सकारात्मकता आए।
इसे भी पढ़े: सीएम योगी ने दी प्रदेशवासियों को नववर्ष (New Year) की बधाई
उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार (State government) प्रदेश को निरंतर उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। हमारा प्रयास है कि हम हर क्षेत्र में कुशल प्रबंधन कर प्रदेश के विकास की नई तस्वीर पेश करें।
नया साल 2021 शुरू होने जा रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि 2020 जैसा विपरीत परिस्थितियों वाला साल अपने जीवन में किसी को पुन: ना देखना पड़े। नए साल की शुरुआत के साथ प्रदेश और देश को इन सभी संकटों से मुक्ति मिले तथा सभी के जीवन में खुशहाली और सकारात्मकता आये।
2/2— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 31, 2020
जरूरतमंदों को कपड़े, कंबल, राशन बाटकर नववर्ष मनाएं
सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने इस अवसर पर लोगों से अपील की है कि वे मास्क अवश्य लगाएं एवं कोरोना से बचाव के लिए हैल्थ प्रोटोकॉल का पालन करें तथा कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए जरूरतमंदों को इस मौके पर यथासंभव कपड़े, कंबल, राशन आदि बांटकर नव वर्ष मनायें।