नये साल का तोहफा, मिलेंगे 23 हजार समाजवादी आवास

2016 में आवासहीन लोगों की आर्थिक पहुंच के दायरे में एक घर का सपना साकार करने के लिए समाजवादी नीति के तहत प्रदेश सरकार पहले चरण में 23 हजार घर देने की तैयारी में है।
सरकार की इस समाजवादी आवास योजना के अन्तर्गत न्यूनतम दो कमरे, रसोई घर, बाथरूम, शौचालय एवं बालकनी की सुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराये जाएंगे, जो कि 75 वर्गमीटर तक क्षेत्रफल में बने होंगे तथा इनकी लागत 15 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच में रहेगी।
इस योजना के तहत अगले दो सालों में लगभग तीन लाख घर बनाकर देने का प्रयास किया जायेगा। अभी तक लगभग 20,000 समाजवादी श्रेणी के भवन निर्मित किये जाने की स्थिति बन चुकी है। जबकि आवास एवं विकास परिषद तथा विकास प्राधिकरणों के द्वारा लगभग 23000 भवन निर्माणाधीन है। जिनके वर्ष 2016 में आश्रयहीनों को आवंटित कर दिये जाने की संभावना है।
जानिए, नूतन ठाकुर ने क्या कहा नए लोकायुक्त के बारे में