कानपुर में मंदिर की फर्श पर मिली बच्ची, गोद लेने उमड़े लोग

कानपुर। यूपी में कानपुर के मंदिर में मिली लावारिस नवजात बच्ची। भले ही मासूम को इसके मां-बाप या किसी ने लावारिस छोड़ दिया हो, लेकिन भगवान के कृपा से इसे पालने के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं। फिलहाल चाइल्डलाइन की देखरेख में बच्ची सुरक्षित है।
किदवई नगर इलाके के नामरेश्वर मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति के पास नवजात बच्ची रो रही थी। स्थानीय लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो तुरंत मंदिर के अंदर पहुंच गए। यहां उन्होंने देखा कि बच्ची फर्श पर पड़ी थी और रो-रोकर बुरा हाल था। ऐसे कुछ लोग तुरंत बच्ची को उठाकर उसे गर्म कपड़े पहनाए और शॉल ओढ़ाया।
एक महिला गीता के मुताबिक, यह बच्ची का जन्म मुश्किल से एक या दो दिन पहले हुआ होगा। कोई इसे बेरहमी से मंदिर की फर्श पर छोड़कर भाग गया है। दुधमुही बच्ची को देख सभी के मन में उसके लिए प्यार उमड़ पड़ा। नरेंद्र, उमा समेत कई लोग बच्ची को गोद लेना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने बच्ची चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया है। कानूनी रूप से ही किसी बच्चे को गोद लिया जा सकता है।