नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) तनाव ख़त्म करने में सक्षम

मैड्रिड : स्पेन (Spain) के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Prime Minister Pedro Sanchez) ने भरोसा जताया है कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन (President Joe Biden) अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के समर्थकों के कैपिटल बिल्डिंग पर अचानक हमले के बाद हुयी हिंसा से देश में बने तनाव के माहौल पर काबू पाने में सक्षम होंगे।
इसे भी पढ़े: लव जिहाद कानून पर जारी रहेगी High Court में सुनवाई, राज्य सरकार की याचिका खारिज
सांचेज ने एक ट्वीट में कहा, ” मैं वाशिंगटन (Washington) में कैपिटल हिल से आ रही खबरों को लेकर चिंतित हूं। मुझे अमेरिका (America) के लोकतंत्र (Democracy) की ताकत पर विश्वास है। उन्होंने भरोसा जताया कि अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बिडेन (New president Joe Biden) पद की शपथ लेने के बाद लोगों को एकजुट करते हुये तनाव को दूर करेंगे।
I am following with concern the news that are coming from Capitol Hill in Washington. I trust in the strength of America's democracy.
The new Presidency of @JoeBiden will overcome this time of tension, uniting the American people.— Pedro Sánchez (@sanchezcastejon) January 6, 2021
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास, फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सहित कई विदेशी नेताओं और शीर्ष राजनयिकों ने वाशिंगटन में बुधवार को हुयी हिंसा की निंदा की है।
इसे भी पढ़े: अमेजन के सीईओ को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने Elon Musk