अगले, 24 घंटे में 5 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, बारिश होने की संभावना…

उत्तराखंड: मौसम बदला फिर से मिजाज प्रदेश के पांच पर्वतीय जिलों में शुक्रवार की रात से अगले 24 घंटों के दौरान ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने बारिश और ओले गिरने की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की है। राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में शाम के समय हल्के बादल छा सकते हैं।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ज्यादा ओले गिर सकते हैं। वहीं, अन्य क्षेत्रों में भी हल्के बादल छाये रह सकते हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी दून समेत आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाये रह सकते हैं।
