एनआईए जांच: श्रीलंका ब्लास्ट का है भारतीय कनेक्शन?

केरल: श्रीलंका में पिछले दिनों हुए अमानवीय बम ब्लास्ट के तार भारत से भी जुड़ते दिखाई दे रहे है. NIA की जांच कर केरल के कासरगोड से 2 ऐसे युवको को हिरासत में लिया है जिनका श्रीलंका ब्लास्ट के मास्टरमाइंड जहरान हाशिम से सीधा कनेक्शन हो सकता है. पल्लकड से भी एक युवक गिरफ्तार.
कासरगोड से कई युवा IS से प्रभावित हो अफगानिस्तान पहुच गये थे. ये दो युवक भी उनमे से है.तलाशी हुई तो इन युवको के पास से धार्मिक उपदेशो से जुडी डीवीडी और विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक की कैसेट्स भी मिले है. लंका ब्लास्ट के बाद से ही जांच अगेंसियो को केरल के IS MODULE पर शक था. हमले का मास्टरमाइंड जहरान हाशिम पिछले 3 सालो से सोशल मीडिया के सहारे केरल और तमिल के IS काडरों के संपर्क में था.
‘श्रीलंका की ज़मीन पर नहीं चाहिए कोई विदेशी बल’
आतंकी हमले के बाद भारत ने (नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड) NSG भेज मदद की पेशकश की थी. पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने शुक्रिया ऐडा करते हुए कहा है कि श्रीलंका की ज़मीन पर नहीं चाहिए कोई विदेशी सुरक्षाबल. इसलिए भारत को NSG भेजने की कोई ज़रूरत नहीं.