लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, Nifty 60 अंक नीचे फिसला
एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट आने से भारतीय शेयर बाजार में दबाव, सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा फिसला, निफ्टी 60 अंक के नीचे

मुंबई: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को लाल निशान पर खुला शेयर बाजार (Share Market)। कमजोर कारोबारी रुझानों के चलते सेंसेक्स (Sensex) सत्र के आरंभ में 250 अंकों से ज्यादा फिसला और निफ्टी (Nifty) में भी 60 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट आने से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ था। सेंसेक्स 49,400 के नीचे कारोबार कर रहा था।
शेयरों में गिरावट
बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 252.16 फीसदी रहा वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 86.45 अंक फीसदी चढ़ गया। आज 682 शेयरों में तेजी आई और 521 शेयरों में गिरावट आई है।
यह भी पढ़े: दो दिन लखनऊ दौरे पर जेपी नड्डा, सरकार व संगठन के साथ की बैठक
गुरुवार को 50,000 के पार आंकड़ा
शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार को इतिहास रच दिया था। सेंसेक्स पहली बार 50,000 के पार पार चला गया था। इसके साथ ही निफ्टी 14,700 के ऊपर नई उंचाई पर था। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकतों और घरेलू बाजार में निवेशकों के तेजी के रुझानों से शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार में मजबूती बनी हुई थी। सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 50,100 के उपर चला गया और निफ्टी में भी 90 अंकों की बढ़त रही
यह भी पढ़े: PUBG मोबाइल के लाखों चीटर्स एप हुए बैंन, जाने वजह?