राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू, यात्रियों के लिए Corona Negative रिपोर्ट अनिवार्य
कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 22 मार्च से रात 10 बजे के बाद राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्र में बाजार बंद करने का ऐलान किया है

जयपुर: कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने 22 मार्च से रात 10 बजे के बाद राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्र में बाजार बंद करने का ऐलान किया है। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा एवं कुशलगढ़ में रात 11 से प्रातः 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगेगा। 25 मार्च से राजस्थान (Rajasthan) में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। प्राथमिक स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।
25 मार्च से राजस्थान में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72
घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। प्राथमिक स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे: राजस्थान सरकार https://t.co/BWkxESnVb9— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2021
कोरोना सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस (Corona virus) के लिए कुल 23,35,65,119 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,33,602 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।
मिजोरम में संक्रमण का आंकड़ा
सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिजोरम (Mizoram) सरकार ने बताया कि मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,447 है जिसमें 15 सक्रिय मामले, 4,421 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं।
पुणे में संक्रमण
पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में नए कोरोना वायरस के 5,473 मामले और 27 मौतें दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश में संक्रमण का आंकड़ा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1380 नए मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से 571 लोगों की रिकवरी और 2 मौतें दर्ज की गई है।
पंजाब में संक्रमण के आंकड़े
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2587 नए मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से 1011 लोगों की रिकवरी और 38 मौतें दर्ज की गई है।
केरल में संक्रमण के आंकड़े
केरल में नए कोरोना वायरस, COVID-19 के 2078 मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से 2211 लोगों की रिकवरी और 15 मौतें दर्ज की गई है।
तमिलनाडु में संक्रमण का आंकड़ा
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आज 1,243 नए कोविड-19 मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से 634 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही 8 मौतें दर्ज की गई है। देश में कोरोना संक्रमण COVID-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,09,087 है और डिस्चार्ज हुए मरीजों की कुल संख्या 1,11,30,288 है। देश में अब तक कुल 4,46,03,841 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
यह भी पढ़े: नाम छिपाकर लड़की से प्यार, शादी करने का किया झूठा वादा, जानिए इसके पीछे की कहानी