मेरे और मोदी जी के बीच में दूरी बनाने का काम कर रहे नीतीश कुमार – चिराग पासवान

पटना: बिहार की सियासत में अपनी अलग पहचान रखने वाले जेपी आंदोलन से उपजे पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को गुजरे अभी कुछ दिन ही हुए हैं। लेकिन बिहार के चुनाव को देखते हुए उनके बेटे फिर से राजनीती की सरजमीं पर पिता की सियासी भूमि को सँभालने मैदान में उतर चुके हैं। राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान अब लोकजन शक्ति पार्टी के कर्णधार हैं। लोक जन शक्ति पार्टी केंद्र में NDA का घटक दल है, पर बिहार में NDA के घटक जनता दल यूनाइटेड से उनकी राहें अलग है।
बिहार में हो रहे विधानसभा चुनावों में बीजेपी-जेडीयू और जीतन राम मांझी की ‘हम’ पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। बिहार में भाजपा ने गठबंधन से एलजेपी को अलग रखा है। जिसके बाद चिराग पासवान ने जनता दल यूनाइटेड की सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने की घोषणा की।
अब चिराग पासवान ने जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। चिराग ने नीतीश कुमार पर प्रधानमंत्री और उनके बीच दूरी बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि ‘मेरे और प्रधानमंत्री जी के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है।पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।’
आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रचार का पूरा ज़ोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखने में लगा रखा है।बटो और राज करो की नीती में माहिर मुख्यमंत्री जी हर रोज़ मेरे और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे और प्रधानमंत्री जी के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है।पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।’
मेरे और प्रधानमंत्रीजी के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है।पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री से की अपील
चिराग ने आगे लिखा की मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे।’
मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं है।’
नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए अगले ट्वीट में चिराग पासवान लिखा ‘बिहार फ़र्स्ट की सोच से JDU के नेताओं की गले की फाँस बन चुका है। प्रधानमंत्रीजी के विकास के मंत्र के साथ मैं और #बिहार1stबिहारी1st प्रतिबद्ध है।’
बिहार फ़र्स्ट की सोच से JDU के नेताओं की गले की फाँस बन चुका है। प्रधानमंत्रीजी के विकास के मंत्र के साथ मैं और #बिहार1stबिहारी1st प्रतिबद्ध है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
ये भी पढ़ें : ‘द कपिल शर्मा शो’ को मज़ेदार बनाने के लिए इस बार आएंगे हुमा क़ुरैशी और साकिब