नोएडा के सेक्टर 63 में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक की मौत, 3 घायल

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 63 में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। इस हादसे में अभी तक एक लोगों के मौत की जानकारी मिली है। जबकि तीन अन्य घायल हो गए है और अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इस हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है अभी जांच जारी है। घायलों को नजदीक के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जानकारों के अनुसार यह घटना बिल्डिंग की नीव कमजोर होने की वजह बता रहे मगर अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
One dead and three others injured after an under construction building collapsed in Noida Sector 63, earlier today. Investigation underway.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 21, 2018
आपको बता दे कि नोएडा में ये ऐसा पहला मामला नहीं कि कमजोर नीव की वजह से बिल्डिंग गिरी हो। बीते मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में छह मंजिला दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर, 18 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। ये हादसा घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करके इमारत बनाने के कारण पेश आया था।