नोएडा-यमुना एक्सप्रेस-वे बेचने की तैयारी

नई दिल्ली। यह खबर यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों के लिए है। नोएडा से आगरा को जोड़ने वाला 6 लेन का 165 किलोमीटर लम्बा यमुना एक्सप्रेस वे बिकाऊ है। 13 हजार करोड़ रुपए की कीमत वाले इस एक्सप्रेसवे को जेपी ग्रुप ने बनाया था।
ब्रोकरेज मेबैंक की रिपोर्ट के मुताबिक एक्सप्रेसवे को बेचने का फैसला चौंकाने वाला नहीं। जेपी ग्रुप में शामिल जयप्रकाश पावर वेंचर, जयप्रकाश एसोसिएट्स और जेपी इंफ्राटेक पर इस समय 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है।
ब्रोकरेज मेबैंक के मुताबिक जेपी इंफ्राटेक इस प्रोजेक्ट से हटने की तैयारी में है। इस मुश्किलें बढ़ेंगी क्योंकि जेपी इंफ्राटेक एक्सप्रेसवे के पास पांच टाउनशिप बना रहा है।
ब्रोकरेज मेबैंक की रिपोर्ट मानें तो यमुना एक्सप्रेस वे से जेपी ग्रुप को खास फायदा भी नहीं हो रहा। अंदाजा लगाया जा रहा था कि एक्सप्रेसवे पर टोल से सलाना हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। लेकिन यह राशि सिर्फ 200 करोड़ ही है।
साल 2012 में शुरू हुआ यमुना एक्सप्रेसवे हादसों के कारण भी चर्चा में रहा है। 2012 में 275, साल 2013 में 896 और साल 2014 में इस वे पर 771 सड़क हादसे हुए थे।