नए अंदाज में पेश हुआ नोकिया का एक और शानदार स्मार्टफोन, कीमत बेहद कम

नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने एक फोन को नए अंदाज में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उप्लब्द कर दिया गया है। इस बात की घोषणा एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को कर दी है। बता दें कि कंपनी ने इस बार एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) के साथ नोकिया 1 बाजार में पेश कर दिया है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 5,499 रुपये निर्धारित की गई है। इसकी बिक्री 28 मार्च से शुरू होगी। यह नवीनतम एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) पर आधारित है, जो 1 जीबी या उससे कम रैम वाले डिवाइसों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि नोकिया में एक गुणवत्तापूर्ण स्मार्टफोन के सभी फीचर्स उपलब्ध हैं।
नोकिया 1 में स्मार्टफोन के सभी जरूरी एप्स हैं और इसमें क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ अगला और पिछला कैमरा है। यह 4जी कनेक्टिविटी के साथ ड्यूअल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड से लैस है। इसमें रिमूवेबल 2,150 एमएएच की बैटरी लगी है तथा ऊर्जा कुशल आईपी डिस्प्ले के साथ इसका हार्डवेयर अनुकूलित एप्स के साथ काम करता है, ताकि यूजर्स हरेक चार्ज के साथ इसका अधिकतम उपयोग कर सकें।
एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष (भारत) अजय मेहता ने एक बयान में कहा कि जब बात स्मार्टफोन खरीदने की आती है तो हम लोगों के सामने आने वाली बाधाओं और चुनौतियों को समझते हैं और वहां नोकिया 1 पूरी तरह से फिट बैठता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यह हमारा अब तक का सबसे किफायती स्मार्टफोन है।