सिर्फ गेल नहीं इन खिलाडि़यों ने भी Reporters से की है गंदी बात

क्रिस गेल इन दिनों टीवी रिपोर्टर से शरारत पर घिरे हुए हैं। खुलेआम अनचाही हरकत करने पर उनके खिलाफ दस हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। लेकिन खेल की दुनिया में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।
पढ़ें : ‘कमरे में गेल ने मुझे देखा और जानबूझकर अपना तौलिया गिरा दिया’
इससे पहले उनकी ही टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावाे भी खुलेआम उसी आस्ट्रेलियाई रिपोर्टर के साथ शरारत कर चुके हैं, जिससे गेल ने बदतमीजी की। ब्रावो ने एक साल पहले स्पोर्ट्स चैनल पर टीवी शो के दौरान उसी टीवी रिपोर्टर के साथ अनचाही शरारत की थी।
पढ़ें : गेल बोले, ‘शर्माओ मत बेबी’ मैच के बाद हम साथ में ड्रिंक लेंगे
वैसे यह सब क्रिकेट में ही नहीं होता और न ही पुरुष खिलाड़ी हमेशा ऐसा करते हैं। कई बार महिला खिलाड़ी भी पुरुष रिपोटर्स के साथ खुलेअाम गंदी बात कर चुकी हैं। करीब एक साल पहले यूएस ओपन के दौरान रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने एक मेल रिपोर्टर की शरारत भरी तारीफ कर दी थी।
हालांकि तब मामला चलता कर दिया गया था। अब गेल का मामला सुर्खियों में आने के कारण शारापोवा और ब्रावो के पुराने दिन भी याद किए जा रहे हैं। आप भी देखिए इन वीडियो में खिलाडि़यों की शरारती हरकतें।