अब इस महीने रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा

साल 2020 की यशराज फिल्म्स की पहली फिल्म शमशेरा का असर फिल्म इंडस्ट्री में दिखना शुरू हो गया है। संजू के बाद रणबीर कपूर की ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म में संजय दत्त एक खतरनाक विलेन बने हैं और वॉर में अपने हुस्न का जादू बिखेर चुकीं वाणी कपूर इस बार बिल्कुल देसी अंदाज में इस फिल्म में दिखने वाली हैं। फिल्म की एडीटिंग शुरू हो चुकी है और जैसे जैसे इसकी खबरें बाहर आ रही हैं। दिग्गजों ने शमशेरा के सामने मैदान छोड़ना शुरू कर दिए हैं।

पिछले हफ्ते तक की गणित के हिसाब से जुलाई के आखिरी हफ्ते में तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होनी हैं। रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की शमशेरा का मुकाबला करने का दम अनीस बज्मी निर्देशित कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 तो कर ही रही है, सबकी निगाहें लगीं हैं बाहुबली सीरीज से चर्चित हुए निर्देशक एस एस राजमौली की फिल्म आरआरआर पर। ये फिल्म शमशेरा से एक दिन पहले रिलीज होनी तय हुई थी।

आरआरआर में भारतीय सिनेमा के तमाम बड़े सितारे मौजूद हैं। साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण के अलावा इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट के भी अहम किरदार हैं। सूत्र बताते हैं कि फिल्म अब जुलाई 2020 में रिलीज नहीं होगी।
इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक आरआरआर के निर्माताओं ने ये फैसला बॉक्स ऑफिस पर यशराज फिल्म्स से सीधे टक्कर लेने से बचने के लिए किया है। यशराज फिल्म्स का देश और विदेश में फिल्म वितरण का अपना तगड़ा नेटवर्क है। राजमौली अब अपनी फिल्म को अक्टूबर महीने में रिलीज करने के फेर में हैं। अक्टूबर महीने में 2 अक्टूबर को रैम्बो, सत्यमेव जयते 2 और तूफान रिलीज हो रही हैं। बाकी पूरे महीने के सारे शुक्रवार अभी तक खाली हैं।