NTPC Recruitment 2021: NTPC के इन पदों पर निकली बम्पर वैकेंसी, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी
NTPC में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है।

नई दिल्ली: NTPC में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। इसके लिए NTPC ने एग्जीक्यूटिव और स्पेशलिस्ट के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NTPC की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2021 तक है।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://open.ntpccareers.net/2021_exp_prof/index.php पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://www.ntpccareers.net/main/folders के जरिए भी आधिकारिक नोटफिकेशन भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में 35 पदों को भरेगा।
रिक्ति का विवरण
एग्जीक्यूटिव ( सेफ्टी ): 25 पद
एग्जीक्यूटिव ( आईटी- डेटा सेंटर / डेटा रिकवरी ): 8 पद
सीनियर एग्जीक्यूटिव ( सौर ): 1 पद
स्पेशलिस्ट ( सौर ): 1 पद
योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
एग्जीक्यूटिव: 35 साल
सीनियर एग्जीक्यूटिव ( सौर ): 45 वर्ष
स्पेशलिस्ट ( सौर ): 55 वर्ष
आवेदन शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 300 / – के गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। SC / ST / PwBD / XSM श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन फीस के माध्यम से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PNB में बिना एग्जाम के इन पदों पर पा सकते हैं नौकरी, यहाँ करें आवेदन