#OddEvanFormula: दस मिनट भी नहीं चल सका ट्रायल

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज ऑड-ईवन का ट्रायल सुस्त दिखा। दिल्ली सरकार इस ट्रायल को लेकर काफी उत्साहित थी लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। हुआ यूं कि ट्रायल के लिए सैकड़ों वॉलंटियर्स को आना था लेकिन वे नहीं पहुंच सके इस वजह से सड़कों पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को कम करने क लिए फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: #OddEvenFormula: नौ से 11 बजे तक होगा ट्रायल
डेढ़ घंटे देर से आए परिवहन मंत्री
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय को ट्रायल को शुरू करने आना था लेकिन वह खुद ही डेढ़ घंटे की देरी से आए।
यह भी पढ़ें: #OddEvenFormula : अब एक दिन में एक बार ही कटेगा चालान
मिनटों में ट्रायल खत्म करने पर आप की दलील
ट्रायल के सफल न होने पर आप विधायक आदर्श शास्त्री ने कहा कि सभी तैयारियां बुधवार को ही पूरी हो चुकी थीं। इसलिए 10 मिनट से ज्यादा ट्रायल रन की जरूरत नहीं थी।
यह भी पढ़ें: #oddEvenFormula: ‘स्कूलों से जबरन बसें नहीं ले सकती सरकार’
40 अफसर छुट्टी पर
ऑड-ईवन मुहिम से जुड़े करीब 40 अफसर सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं, क्योंकि वे अपने साथियों के खिलाफ लिए गए दिल्ली सरकार के एक्शन से नाराज थे। कहा जा रहा है कि इन अफसरों ने दिल्ली सरकार के नोट पर हस्ताक्षर करने के लिए मना कर दिया था।