डोपिंग के चलते ओलंपिक चैंपियन रूथ जेबेट पर लगा चार साल का प्रतिबंध

ओलंपिक 3000 मीटर स्टीपलचेज चैंपियन रूथ जेबेट को डोपिंग में पकड़े जाने के कारण चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. उन्हें प्रतिबंधित रक्त बूस्टर ईपीओ के लिए पॉजीटिव पाया गया था. इसका एलान बीते बुधवार यानी 4 मार्च 2020 को एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने की.

रिपोर्ट्स के अनुसार 1 दिसंबर, 2017 को उन्हें डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाया था, जिसके बाद 2018 में उन पर बैन लगाया गया.
जंहा हालांकि, 23 वर्षीय जेबेट को चार साल के निलंबन की अपील करने का अधिकार है.
बता दें कि रूथ जेबेट ने 2016 रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद उन्होंने पेरिस डायमंड लीग मीट में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था.