लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खुलने पर साउथ के सुपरस्टार ने किया ट्वीट, लिखा की…

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने कई रियायतें भी दी हैं. ग्रीन जोन में आने वाली जगाहों पर शराब की दुकान को खोल दिया गया है, जिससे कई इलाकों में ठेकों पर लोगों की लंबी कतारें भी देखने को मिलीं. दुकान पर भीड़ ने कहीं-कहीं पर लॉकडाउन की धज्जियां भी उड़ा दीं.बॉलीवुड के कई कलाकारों और फिल्मकारों ने सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देने पर सवाल उठाए हैं. इन हस्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताकर दुकानों के बाहर जुटी भीड़ और ग्राहकों के असभ्य व्यवहार का जिक्र किया है. तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं.
पवन कल्याण ने इस तरह सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उनके इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि शराब की दुकानें खुलने के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए, जिसमें लोग लंबी-लंबी कतारें लगाकर धक्का-मुक्की करते दिखे. सेलेब्स इन्ही खबरों को आधार बनाकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.