एक बार फिर विवादों में श्वेता तिवारी का परिवार, अभिनव ने कहा – मैं विक्टिम कार्ड का..

मुंबई: टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी का वैवाहिक जीवन सफल नहीं रहा है. श्वेता तिवारी ने पिछले साल अपने दूसरे पति अभिनव कोहली पर खुद के साथ और बेटी के साथ हिंसा करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसको लेकर अभिनव को जेल भी जाना पड़ा था.
अब अभिनव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्वेता पर निशाना साधा है. अभिनव के मुताबिक वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और उनसे कभी अलग नहीं होना चाहते.


ऐसा बताया जा रहा है की है कि साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की. इसके बाद वह दूसरी बार मां बनीं और बेटे रियाज को जन्म दिया. लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सका और श्वेता ने रिश्ते को तोड़ने का फैसला किया. श्वेता बिग बॉस 4 की विनर रह चुकी हैं.