एक बार फिर मैदान पर फूटा कोहली का गुस्सा, इस बार अंपायर से भिड़े, देखें VIDEO

बेंगलुरु। विराट कोहली के गुस्से से सब कोई भली भांति वाकिफ है। जब उन्हें मैदान पर गुस्सा आता है तो वो इसे जताने से परहेज नहीं करते। कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए आईपीएल के 51वें मुकाबले में देखने को मिला।
ये मंजर उस वक़्त का था जब उमेश यादव द्वारा द्वारा सनराइजर्स की पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एलेक्स हेल्स ने शॉट खेला, टिम साउदी ने डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री से दौड़कर सामने की तरफ डाइव लगाकर कैच लपका। अंपायरों को कुछ क्लियर नहीं था, इसलिए उन्होंने थर्ड अंपायर की मदद की और मैदानी अंपायर का सॉफ्ट डिसीजन आउट था। थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखे, लेकिन वह इस बात पर स्पष्ट नहीं हो पाया था कि इस कैच के दौरान गेंद जमीन को नहीं छूई थी। इसके चलते थर्ड अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया और हेल्स को जीवनदान मिल गया।
On-field drama. Out or Not Out? https://t.co/KYN9KfDVNS via @ipl
— Ankul Kaushik (@ankulkaushik) May 18, 2018
जैसे ही स्टेडियम में मौजूद स्क्रीन पर थर्ड अंपायर का नॉट आउट का फैसला आया, उनका परा सातवे असमान पर पहुंच गया। विराट इस पर यकीन नहीं कर पाए। वे जाकर मैदानी अंपायर से बहसबाजी करने लगे। विराट अंपायर के इस फैसले से हैरान थे और उन्होंने अपनी नाराजगी मैदानी अंपायर को जताई। कैच लपकने वाले साउदी भी इस फैसले से निराश नजर आ रहे थे।