‘एक दिन फिर से एक हो जाएंगे भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान’

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने कहा कि भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान एक दिन फिर से एक हो जाएंगे और ‘अखंड भारत’ का निर्माण करेंगे। राम माधव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पूरा विश्वास है कि 60 साल पहले ऐतिहासिक कारणों से अलग हुए ये हिस्से जन सद्भावना के बल पर फिर से एक हो जाएंगे और अखंड भारत का निर्माण करेंगे।
पिछले वर्ष आरएसएस से भाजपा में शामिल किए गए राम माधव ने आगे कहा कि कश्मीर समस्या को लेकर सिर्फ एक मसला रह गया है, और वह है पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर। कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा है। समय के साथ यह साबित हो चुका है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस का सदस्य होने के नाते उनका भी यही मानना है। राम माधव ने अंतर्राष्ट्रीय समाचार चैनल ‘अल जजीरा’ को दिए एक साक्षात्कार में यह बातें कहीं।