एक मजदूर की मौत, पांच हुए घायल
उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में पानी के टैंक की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में पानी के टैंक की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में न्यू हैबतपुर के पास एटीएस नॉवेल्टी की साइट पर चल रहें निर्माण के कार्य में काम करने मजदूरों के लिए पास में ही एक शिविर बनाया गया है। उसी के पास उनके नहाने-धोने के लिए पानी का टैंक है।
सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के थे
शनिवार रात करीब आठ बजे मजदूर जब अपना काम खत्म करने के बाद कुछ वहां हाथ-पैर धो रहे थे। उसी दौरान अचानक से पानी की टंकी की दीवार गिर गई जिसकी वजह से कुछ मजदूर ईंटों और पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक मजदूर दिनेश की मौत हो गई जबकि तीन महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नोएडा के सेक्टर-70 स्थित एसआरएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े: किसान नेता को धमकी, कहा- ‘सुरक्षा के लिए हथियार इकठ्ठा कर लो’