यूपी में जल्द खुलेंगे पांच नए मेडिकल कॉलेज

लखनऊ। यूपी कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कुशीनगर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जल्द ही पांच और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। सरकारी कार्यों में कहीं किसी प्रकार की रिश्वतखोरी एवं आमजन के कार्यों में रिश्वत लेने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी किसी कीमत पर बख्शे नही जायेंगे।
तीन दिवसीय कुशीनगर महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गम्भीर है। पांच और मेडिकल कालेज खोलने की तैयारी चल रही है।