UP में कोरोना का तांडव, संक्रमण के 1,50,676 सक्रिय मामले, कड़े दिशा-निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 1,50,676 सक्रिय मामले सामने आए है

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक साबित हो रही है। जिसकी चपेट में अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) खतरे के निशान पर पहुंच चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण से आए दिन अधिक संख्या में लोग संक्रमित होते ही जा रहे हैं। दूसरी तरफ श्मशान घाट में लाशों कि ढेर लग चुकी है। लोग अस्पताल के बाहर इलाज के लिए बिलबिला रहे है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 1,50,676 सक्रिय मामले सामने आए है।
यूपी में संक्रमण का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 1,50,676 सक्रिय मामले सामने आए है। जबकि संक्रमण से 9,583 लोगों की मृत्यु और 6,33,461 रिकवरी दर्ज की गई हैं। 1,02,96,675 वैक्सीन की खुराक अब तक दी गई जिसमें 14,87,037 लोग शामिल हैं।
#COVID19 | Active cases at 1,50,676 while 9,583 deaths and 6,33,461 recoveries have been recorded so far in the state. 1,02,96,675 vaccine doses administered till now including 14,87,037 people who have received their second jab: Additional Chief Secy (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/bbLTVvJjVD
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2021
कोरोना सैंपल जांच
कल 2,23,307 सैंपल की जांच की गई है। 3,78,14,182 टेस्ट किए जा चुके हैं। अब तक 88,09,638 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है। इनमे से 14,87,037 लोग अपनी दूसरी डोज ले चुके हैं।
कड़े दिशा-निर्देश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Avneesh Awasthi) ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए यह ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में मास्क लगाने को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, मास्क नहीं लगाने पर भारी जुर्माना किया जाएगा। रेल के अंदर और रेलवे स्टेशनों पर मास्क पहनना जरूरी है, बाहर से जो लोग आ रहे हैं उनकी टेस्टिंग होगी।
UP में रविवार के दिन तालाबंदी
उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने प्रदेश में तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए रविवार को राज्य में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है। इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश भी दे दिया है।
यह भी पढ़े: हफ्ते के आखिरी दिन सीमित दायरे में रहा बाज़ार, Nifty 14600 के ऊपर हुआ बंद