बिहार में चुनाव की बहार, दूसरे चरण में पड़े 8.05 प्रतिशत वोट
कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार चुनाव के दूसरे चरण में पड़े 8.05 प्रतिशत वोट पड़े

पटना: बिहार में दूसरे चरण में विधानसभा की 94 सीटों के लिए आज सुबह सात बजे शुरू हुए। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतदान में पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक 8.05 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 17 जिले के 41362 बूथ पर नौ बजे तक 8.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले दो घंटे में गोपालगंज जिले में सबसे अधिक 9.84 प्रतिशत जबकि खगड़िया जिले में सबसे कम 5.12 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
जिले में मतदान का आंकड़ा
- पश्चिम चंपारण में 9.68 प्रतिशत
- पूर्वी चंपारण में 6.79 प्रतिशत
- शिवहर में 9.05 प्रतिशत
- सीतामढ़ी में 8.27 प्रतिशत
- मधुबनी में 6.99 प्रतिशत
- दरभंगा में 5.79 प्रतिशत
- मुजफ्फरपुर में 9.08 प्रतिशत
- गोपालगंज में 9.84 प्रतिशत
- सीवान में 6.76 प्रतिशत
- सारण में 7.04 प्रतिशत
- वैशाली में 8.24 प्रतिशत
- समस्तीपुर में 9.38 प्रतिशत
- बेगूसराय में 7.66 प्रतिशत
- खगड़िया में 5.12 प्रतिशत
- भागलपुर में 7.69 प्रतिशत
- नालंदा में 9.61 प्रतिशत
- पटना जिले में 9.52 प्रतिशत
यह भी पढ़े:शिवाज सिंह ने मतदाताओं से की अपील, कहा-“हर एक मत लोकतंत्र में सहभागी”
यह भी पढ़े:जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 385 नये मामले, 623 स्वस्थ