पैनासोनिक ने अपने एलुगा रे 700 स्मार्टफोन के लिए शुरू किया ‘फेस अनलॉक’ फीचर

नई दिल्ली। जापान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक ने बुधवार को एक नया फीचर पेश किया है। यह नया फीचर एलुगा रे 700 स्मार्टफोन के लिए होगा। यह नया फीचर ‘फेस अनलॉक’ फीचर है। आपको बताते चले कि इस डिवाइस को पिछले साल सितंबर में 9,999 रुपये में लांच किया गया था।
इसमें 13 मेगापिक्सल का सोनी का आईएमएक्स पिछला कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अगला कैमरा फ्लैश के साथ है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है। यूजर्स अपने हैंडसेट में नवीनतम अपडेट इंस्टाल कर इस फीचर को प्राप्त कर सकते हैं।
पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी डिवीजन) पंकज राणा ने बताया कि इस फीचर का प्रतिक्रिया समय काफी त्वरित है और इसकी सटीकता दर पिन या फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में 95 फीसदी से अधिक है। कंपनी ने कहा कि हालांकि फेशियल रिकग्निशन फीचर अनिवार्य नहीं बनाया गया है और यूजर्स अपनी सुविधा से फिंगरप्रिंट सेंसर या अन्य पारंपरिक तरीकों से डिवाइस को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं।