धोखे से बने थे ‘पंचम दा’ मशहूर अभिनेता, एक इंटरव्यू में खुद बाताई ये बात

बॉलीवुड जगत में ‘पंचम दा’ के नाम से मशहूर राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन| भारत में 80 का दशक एक ऐसा दौर था जब सिनेमा में अच्छा संगीत धीमी मौत मर रहा था, मेलोडी के कद्रदान तेजी से कम हो रहे थे| ये वो दौर था जब ‘संगीत’ से ज्यादा एहम ‘हीरो का एक्शन’ था| ये वही वक़्त था जब बप्पी लहरी और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल भी हिट संगीत देने लगे थे और इसका खामियाजा ‘पंचम दा’ को भुगतना पड़ा था|

आरडी बर्मन से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि वो एक्टिंग की दुनिया में कैसे आए? इसके जवाब में उन्होंने बताया, ‘उस टाइम में मैं और महमूद काफी अच्छे दोस्त थे। एक दिन मुझे उसने (महमूद ने) बुलाया और बोला कि हमारी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग चल रही है| मैं वहां गया, तो उसने मुझे एक ड्रेस लाकर दी और बोला कि ये जो तुम पहने हो उसकी जगह ये ड्रेस पहनो| ड्रेस पहनकर मैं उनके मेकअप रूम में आ गया। फिर उनका भाई उस्मान आया और उसने मेरे ऊपर एक बाल्टी पानी डाल दिया। ये देख मुझे काफी गुस्सा आया’।

आगे उन्होंने बताया, ‘पानी डालने के बाद उस्मान ने कहा, अब कुछ नहीं हो सकता अब तो आपको खड़ा होना पड़ेगा। सेट पर बारिश हो रही है आपको एक शॉट देना पड़ेगा। मैंने जा के एक शॉट दिया। शॉट देखकर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई। वहां पे लोग बोले कि अब आप इस फिल्म का हिस्सा बन गए हैं आप इसे बीच में छोड़कर नहीं जा सकते। आपको इस पूरी फिल्म की शूटिंग करना ही पड़ेगी’। और इस तरह से पंचम दा का म्यूजिक कंपोजर से सिंगर और फिर सिंगर से अभिनेता बन गए।