प्रधानी चुनाव में ये बने मुकद्दर के सिकंदर

कानपुर। जीत के लिए रात दिन एक करके मतदाताओं का समर्थन पाने में जुटे रहे कई लोगों को समर्थन के साथ भाग्य का भी सहारा लेना पड़ा। उनका भाग्य प्रतिद्वंदी से ज्यादा ताकतवर निकला और वह जीत गए। जनपद की पांच ग्राम सभाओं का परिणाम लाटरी से निकाला गया। जिसमें भाग्यशाली लोगों ने बाजी मारी।
मतगणना में इन पांच ग्राम सभाओं के दो-दो प्रत्याशियों को मिले मत बराबर निकले। मतदाताओं ने दोनों को बराबर समर्थन दे दिया था। इसके बाद लाटरी डाल कर निर्णय निकालने की तैयारी शुरू हुई। दोनों बराबरी के प्रत्याशी एक ओर जहां अपने-अपने भाग्य को कोस रहे थे। वहीं अपने भाग्य को मना भी रहे थे। लॉटरी जिसके हक में निकली वही बड़ा भाग्यशाली माना गया और प्रधान घोषित किया गया।
इन ग्राम सभाओं में लाटरी से हुई जीत
ग्रामसभा मिले मत जीते
चौबेपुर 195 राजेश
बम्हौरी 146 संगीता
मेहर अलीपुर 208 रामस्वरूप
ददिखा 397 सर्वेश
टकटौली 562 सुमन
छह जीते थे निर्विरोध
जनपद में आधा दर्जन तो ऐसे भाग्यशाली रहे जिन्हें चुनाव ही नहीं लड़ना पड़ा। या यह कहें कि उनके मुकाबले में कोई मैदान में ही नहीं उतरा। जिससे वह निर्विरोध प्रधान बन गए।
यह बने निर्विरोध
ग्रामसभा प्रधान
इंदलपुर जुगराज राजेन्द्र नाथ
गोगूमऊ सुनीता देवी
बिकरू अंजली दुबे
पाली भोगीपुर कृष्ण प्रताप
भीठी विष्णु प्रताप
महिगवा पंकज
ज्यादा प्रत्याशी होने से जीत हुई आसान
जनपद की कई ग्रामसभाओं में प्रत्याशियों की भरमार रही। जिससे वोट बट जाने का भी लाभ जीतने वालों को मिला। इतने अधिक प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से प्रधानी का क्रेज भी दिखाई पड़ा।
यहां रही प्रत्याशियों की भरमार
ग्रामसभा प्रत्याशियों की संख्या
परास 29
पतारा 27
कुड़नी 25
भादवारा 24
महाराजपुर 24
तिलसड़ा 23
पूरा 21
सुरार 20
मकरन्दपुर बांगर 20
बरीपाल 20