#PathanKotAttacks: नवाज ने की मीटिंग, दिए जांच के आदेश

इस्लामाबाद। पठानकोट हमले को लकेर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी काफी चिंतित हैं। पड़ रहे चौतरफा दवाब की वजह से शरीफ ने इस हमले की जांच के आदेश दिए हैं।
नवाज ने अधिकारियों से की मीटिंग
पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसी सिलसिले में एनएसए नसीर जंजुआ समेत कई पाकिस्तानी अधिकारियों से मीटिंग की। दो दिन पहले पीएम मोदी ने नवाज शरीफ को फोन कर कड़ा ऐतराज जताया था।
यह भी पढ़ेंः#Pathankot पॉलीग्राफी टेस्ट से सामने आएगा एसपी सलविंदर का स…
यह भी पढ़ेंः#PathanKotAttacks: +92 3000597212 यह नंबर है आतंकियों के उस्ताद का
यह भी पढ़ेंः आतंकी मसूद अजहर ने लाहौर में रची पठानकोट हमले की साजिश
शरीफ ने मीटिंग में क्या दिए निर्देश?
पाकिस्तान ने पठानकोट हमले के सबूत इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ अफताब सुल्तान को सौंपें। इस मीटिंग में दोनों देशों के रिश्ते को बेहतर करने के लिए कहा गया और जांच में पाकिस्तान को सहेयोग देने पर जोर दिया गया। पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने एनएसए जंजुआ को भारत के एनएसए अजीत डोभाल के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।