दुर्घटनाग्रस्त जीप को देखने पहुंचे लोगों ने कभी सोचा नहीं होगा की उनके साथ ऐसा होगा

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बगदरी मोड़ में आज सुबह एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वहां एकत्रित हुयी भीड़ पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसकी चपेट में आने से चार की मौत हो गयी और 19 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: दहेज की बलि चढ़ी बेटी, पूरी नहीं हुई डिमांड तो कर दिया आग के हवाले
पुलिस सूत्रों के अनुसार सागर से एक महिला के इलाज के लिए जबलपुर आ रहे जीप सवार लोगों की जीप बगदरी मोड़ पर पलट कर एक गहरी खाई में गिर गयी। इसके बाद वहां आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
इस बीच बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर वहां मौजूद लोगों के ऊपर पलट गयी। दुर्घटना में चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा दूल्हा और दुल्हन समेत 19 लोग घायल हो गए हैं।
मृतकों की पहचान फूलरानी, रूपलाल विश्वकर्मा निवासी जैतगढ दमोह तथा दो अन्य 35 एवं 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्तियो के रुप में हुयी है। घायलों में दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: पर्ल की हत्या के आरोपी समेत तीन को उच्च न्यायालय ने रिहा करने का दिया आदेश
यह भी पढ़ें: चीन को एक और बड़ा झटका, रेलवे ने वंदे भारत प्रोजेक्ट से चाइनीज कंपनी को किया बाहर