Leaked: ओप्पो A35 की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन दोनों लीक

नयी दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो जल्द ही अपने नए हैंडसेट ओप्पो A35 को बाजार में लॉंच करने वाली है। इस स्मार्टफोन के सर्टिफिकेशन्स को वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया जा चुका है। लिस्टिंग की वजह से स्मार्टफोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गये हैं। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, ओप्पो A35 में 5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होगा। इस हैंडसेट में 1.5GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा साथ में 2GB की रैम भी रहेगी। यह जानकारी भी सामने आई है कि इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। ओप्पो A35 को 13 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, A35 में 4G, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर भी मौजूद रहेंगे। दिखने में ये स्मार्टफोन काफी कुछ ओप्पो A53 जैसा ही लगता है।
जानिये ओप्पो A53 के फीचर्स
इसमें 5 इंच का HD (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। जिसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास भी लगा है।
यह 2GB रैम के साथ आएगा और इसमें 1.5GHz ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है।
यह एंड्राइड 5.1 पर आधारित है और आउट ऑफ बॉक्स कलर 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
कैमरे के मामले में एलईडी फ्लैश के साथ इसमें CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें 16GB की इनबिल्ट मेमोरी दी गयी है जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
इसमें 3075mAh की बैटरी लगी है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, NFC, जीपीएस और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स भी दिये गये हैं।