दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा India और England के बीच Pink Ball Test
4 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से अहदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में शुरू होगा। भारत में दूसरी बार खेला जाएगा पिंक बॉल टेस्ट मैच।

अहमदाबाद: आज दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंगलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। आज होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए दोनो टीम तैयार है। 4 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से अहदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में शुरू होगा। भारत में दूसरी बार खेला जाएगा पिंक बॉल टेस्ट मैच।
आपको बतादें दोनों टीमों ने दो टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेले थे। सीरीज का पहला टेस्ट मैच जहां मेहमान टीम ने जीता था तो तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया। इस मैच के साथ भारत ने सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है। आखिरी मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनो के बड़े अंतर से हराया था। वही अगर बात करे डे-नाइट मैच की तो भारत ने आखिरी डे-नाइट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसमे उसे हार का सामना करना पड़ा था।
Good afternoon from Motera 🏟️🏆#PinkBallTest #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/JiTvP9pY6Q
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
आज इस सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस दोपहर 2 बजे होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। दोनों ही टीम इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है।
दुनिया के सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
अहमदाबाद में बड़े कार्यक्रम के बीच स्टेडियम का उद्घाटन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी ने यहां भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमे 1 लाख 10 हजार लोग एक साथ बैठ कर मैच का आनंद ले सकते है। यह 63 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है इसका नाम सरदार पटेल मोटेरा रक्खा गया है।
#WATCH अहमदाबाद: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम (विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम) का उद्घाटन करेंगे। आज से यहां भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। #Gujarat pic.twitter.com/btrN91hrDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2021
दोनों संभावित टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे ( उपकप्तान ), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर ), ऋद्धिमान साहा ( विकेट कीपर ), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
इंग्लैंड: जो रूट ( कप्तान ), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टॉ, स्टुअर्ट ब्रॉड, डोमिनिक बेस, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉउली, बेन फॉक्स, जैक लीच, ओली पोप, डैन लॉरेंस, जोफ्रा आर्चर, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन, मार्क वुड।
यह भी पढ़े: तकनीकी गड़बड़ी के चलते NSE में कारोबार रुका, नहीं हो रहा Live Data अपडेट