मुंबई। अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बादशाहो’ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इस में सनी लियोनी और इमरान हाशमी एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘बादशाहो’ का पहला सांग ‘मेरे रश्के कमर’ पहले ही धूम मचा चुकी है। ऐसे में इस फिल्म का दूसरा सांग ‘पिया मोरे’ रिलीज हो चुका है। जिसमे सनी और इमरान की हॉट केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
यहां भी पढ़ें : OMG : ये क्या लिख गए इमरान अपने और सनी के…
‘पिया मोरे’ में अपनी अदा से आग लगाती नजर आ रही सनी लियोन
इससे पहले हमने आपको बताया था कि कैसे इमरान हाशमी ने ट्वीट के जरिए अपने सांग ‘पिया मोरे’ का पोस्टर रिलीज किया था। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा था-“शरम और मैं तो एक सेंटेंस में नहीं आते। क्या आप सब मुझसे सहमत हैं?” जिसपर तुरंत सनी ने जवाब देते हुए लिखा, “इन्नोसेंस और तुम, कभी नहीं! लेकिन मैं और तुम- हैल यस!!” इसी के साथ उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए एनाउंस किया था कि कल रिलीज होगा पिया मोरे सांग। जो अब आपके सामने है।
Sharam Aur Main Toh Ek Sentence Mein Nahi Aate. Do You’ll Agree? ?@Baadshaho pic.twitter.com/v8FDb7Fa5C
— emraan hashmi (@emraanhashmi) July 24, 2017
Innocence and you, definitely not! But, me and you- HELL YES!!! ?? @Baadshaho https://t.co/vaRB6Yi2gY
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 24, 2017
ये भी पढ़ें : Video : ‘बादशाहो’ का पहला सांग ‘मेरे रश्के कमर’ रिलीज, आप…
सांग में सनी लियोन और इमरान हाशमी का बेहद हॉट नजर आ रहा हैं। सांग ‘पिया मोरे’ हॉट और बोल्ड सीन से भरपूर इस सांग को मीका सिंह और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है। अंकित तिवारी ने इसका म्यूजिक दिया है, वहीं मनोज मुंतशिर ने इसे लिखा है। ये पहली बार है जब इमरान और सनी लियोन की हॉट जोड़ी पर्दे पर साथ नजर आ रही है। ‘पिया मोरे’ में सनी काले लेहंगे और ब्लैक मैटल की जूलरी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। सनी लियाने के इस अंदाज की तारीफ सिर्फ उनकी फिल्म के हीरो ही नहीं बल्कि हीरोइनें भी कर रही हैं।
#PiyaMore from @Baadshaho out today at 11 AM! pic.twitter.com/jAzqgRjXnK
— emraan hashmi (@emraanhashmi) July 25, 2017
बताते चले कि सनी लियोनी इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में ‘लैला मैं लैला’ सांग पर थिरकती हुई नजर आई थीं। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब देखना ये है कि इमरान हाशमी के साथ ‘पिया मोरे’ से से सनी दर्शकों का वही प्यार पाएंगी या नहीं।
यहां देखें गाने का वीडियो :
फिल्म ‘बादशाहो’ 1975 में इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी और महारानी गायत्री देवी के बीच जंग पर आधारित है। इस फिल्म को मिलन लूथ्रिया ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 1 सितम्बर को रिलीज होगी।