पीएम मोदी इस दिन मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 2 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 (Maritime India Summit 2021) का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि 2 मार्च से 4 मार्च तक भारत शिखर सम्मलेन 2021 का आयोजन किया जाएगा। पीएमओ ने बताया कि पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा यह आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए www.maritimeindiasummit.in पर आयोजित किया जाएगा।
दूसरा #MaritimeIndiaSummit 2 से 4 मार्च के बीच आयोजित होने जा रहा है और देश के आदरणीय प्रधानमंत्री @NarendraModi जी समिट का उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/eqrKw0wdqT
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) February 11, 2021
शिखर सम्मलेन 2021(Maritime India Summit 2021)अगले दशक के लिए भारत के समुद्री क्षेत्र के लिए एक रोडमैप तैयार करेगा और वैश्विक समुद्री क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगा। तीन दिवसीय इस शिखर सम्मलेन में डेनमार्क भागीदार देश है और साथ ही कई देशों के प्रतिष्ठित वक्ताओं को शिखर सम्मेलन में भाग लेने और भारतीय समुद्री क्षेत्र में संभावित व्यापार के अवसरों और निवेशों का पता लगाने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़े: LOC पर भारत-पाक युद्धविराम घोषणा का UAE ने किया स्वागत