पीएम मोदी ने किया ‘स्टेच्यू ऑफ पीस’ की 151 इंच ऊंची प्रतिमा का अनवारण
राजस्थान के पाली में किया पीएम मोदी ने 'स्टेच्यू ऑफ पीस' की 151 इंच ऊंची प्रतिमा का अनवारण

नई दिल्ली: देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पाली जिले में ‘जैन भिक्षु आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज’ की 151वीं जयंती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘शांति की प्रतिमा’ का अनावरण किया है।
‘स्टेच्यू ऑफ पीस‘
पाली में जैन भिक्षु आचार्य की 151 इंच की अष्ट धातु से बनी ‘शांति की प्रतिमा’ जमीन से 27 फिट ऊंची है. इसका वजन लगभग 1300 किलो है। इस प्रतिमा का नाम ‘स्टेच्यू ऑफ पीस’ है।
अष्टधातु की बनी प्रतिमा
151 इंच ऊंची अष्टधातु प्रतिमा को राजस्थान के पाली में स्थित विजय वल्लभ साधना केंद्र में स्थापित किया गया है। 151 इंच की अष्ट धातु से बनी यह मूर्ति जमीन से 27 फिट ऊंची है। इसका वजन तकरिबन 1300 किलो है।
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर बोला, ‘मेरा सौभाग्य है कि मुझे देश ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ के लोकार्पण का अवसर दिया था और आज जैनाचार्य विजय वल्लभ जी की भी ‘स्टेचू ऑफ पीस’ के अनावरण का सौभाग्य मुझे मिल रहा है’।
मेरा सौभाग्य है कि मुझे देश ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ के लोकार्पण का अवसर दिया था,
और आज जैनाचार्य विजय वल्लभ जी की भी ‘स्टेचू ऑफ पीस’ के अनावरण का सौभाग्य मुझे मिल रहा है: PM
— PMO India (@PMOIndia) November 16, 2020
पीएम मोदी का संबोधन
- पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘शांति की प्रतिमा’ का अनावरण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
- पीएम मोदी ने कहा, भारत ने हमेशा पूरे विश्व को, मानवता , शांति, अहिंसा और बंधुत्व का मार्ग दिखाया है। ये वो संदेश हैं जिनकी प्रेरणा विश्व को भारत से मिलती है।
- पीएम ने बोला इसी मार्गदर्शन के लिए दुनिया आज एक बार फिर भारत की ओर देख रही है।
- पीएम ने कहा, कोरोना महामारी का समय हमारी एकजुटता के लिए कसौटी रहा है देश इस कसौटी पर खरा उतरा है।
यह भी पढ़े:पीएम मोदी, शाह ने दी सभी देशवासियों को भाईदूज की शुभकामनाएं
यह भी पढ़े:WHO के मुताबिक लम्बा जा सकता है कोरोना महामारी का कहर, एक दिन में सबसे अधिक दर्ज हुए मामले