नीति आयोग की बैठक में इन ख़ास मुद्दों पर रहेगा पीएम मोदी का ध्यान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नीति आयोग की कार्यकारी परिषद की चौथी बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसका आयोजन यहां राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा।
केंद्र सरकार दिल्ली के उपराज्यपाल से बात करेगी : संजय सिंह
आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। इस बैठक के दौरान परिषद महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगी, जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उठाए गए कदमों, प्रमुख योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मिशन इंद्रधनुष व अन्य की प्रगति शामिल है।
कोलकाता में सीआईडी ने देह व्यापार का किया भांडाफोड़, 6 गिरफ्तार
दिन भर चलनेवाली इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल समेत वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भाग लेंगे।
नीति आयोग की कार्यकारी परिषद एक विशिष्ट निकाय है, जिसका गठन राष्ट्रीय विकास की प्राथमिकताओं, क्षेत्रों और रणनीतियों को तय करने के लिए किया गया है और इसकी योजनाओं के निर्माण में राज्यों की सक्रिय भागीदारी होती है।
बैठक में आयोग पिछले साल किए गए कामों की समीक्षा करेगा तथा भविष्य की विकास प्राथमिकताओं को तय किया जाएगा।