नशे के सौदागर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करोड़ों का गांजा बरामद

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डीआरआई की टीम ने मैठी टोल प्लाजा के समीप एक ट्रक में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैं कि पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
डीआरआई से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए ट्रक में गांजा लोड कर अगरतल्ला से हाजीपुर लाया जा रहा था। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई ने एक टीम गठित कर मैठी टोल प्लाजा के समीप ट्रक को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम ने ट्रक में छुपाकर रखे गए लगभग डेढ़ हजार किलो ग्राम गांजे को बरामद किया। टीम ने मौके से 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
जांच में जुटी डीआरआई की टीम
जानकारी के मुताबित गिरफ्तार व्यक्तियों मे एक पंजाब के लुधियाना और दूसरा बंगाल के दार्जलिंग का रहने वाला है। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर आगे की करवाई में डीआरआई की टीम जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: अपने ब्रांड के लिए इस्तेमाल न करें उपराष्ट्रपति का नाम, व्हाइट हाउस ने दी चेतावनी