इजरायल में प्रदर्शन के दौरान दस से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया
इजरायल के पुलिस प्रवक्ता मिकी रोसेनफेल्ड ने शनिवार को बताया कि यरूशलम में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यरूशमल: इजरायल में पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान दस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इजरायल के पुलिस प्रवक्ता मिकी रोसेनफेल्ड ने शनिवार को बताया कि यरूशलम में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन के कारण हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा कि तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां एक व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों पर इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने की कोशिश की। इजरायल में कोरोना महामारी से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर एक सप्ताह से लगातार प्रदर्शन हो रहे है।
इसे भी पढ़े: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के अध्यक्ष ली कुन-ही का 78 साल की उम्र में निधन