प्रयागराज में बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा, 73 अभियुक्त गिरफ्तार

कतारों में खड़े यह लोग किसी सिनेमाघर के बाहर नहीं बल्कि यह सभी अपराधी हैं. जो पुलिस लाइन में खड़े हुए हैं। प्रयागराज पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी हासिल की है.
पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 73 फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनको जेल भेज दिया है. एसएसपी के निर्देश के चलते चलाए गए.
इस अभियान की ये दूसरी बड़ी कामयाबी है इससे पहले भी भारी संख्या में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था और अब दूसरी बार जिले के अलग-अलग थानों से 73 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इसमे हत्या के वांछित 3, गैंगस्टर 12 ,वारंटी 34 व अन्य वांछित 24 अभियुक्तों को मिलाकर के कुल 73 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान लगातार जारी है और सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दे दिया है कि वह अपने अपने थानों से जुड़े अपराधियों की लिस्ट बना करके उनके खिलाफ कार्रवाई करें.