इस निर्देशक की अगली फिल्म में दिखेंगी पूजा चोपड़ा

मुंबई: ‘अय्यारी’ से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री पूजा चोपड़ा को आकाश गोइला की अगली फिल्म में देखा जाएगा। इससे ठीक पहले उन्होंने सनाया ईरानी अभिनीत लघु फिल्म ‘डम डम डमरू’ का निर्देशन किया था। निर्देशक की यह पहली डिजिटल फीचर फिल्म होगी।
पूजा ने कहा, “मैं लंबे समय से आकाश को जानती हूं और जब उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में मुझसे चर्चा की, तो मुझे पता था कि मैं इसका हिस्सा बनूंगी। यह बेहतरीन फिल्म है और इस तरह के अवसर कम ही मिलते हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म ‘डम डम डमरू’ जैसी छाप छोड़ेगी।”