हाइवे पर लगी होर्डिंग पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, जांच में पता चली चौंकाने वाली सच्चाई

इंसान प्रतिदिन अपनी तरक्की करते जा रहा है। और इस तरक्की के पीछे सबसे ज्यादा योगदान विकसित हो रही नवीनतम तकनीकों का है। तकनीक का इतना विकास हो चुका है कि उसकी कल्पना भी नही की जा सकती है। लेकिन यही तकनीक कभी-कभी परेशानी की बहुत बड़ी वजह बन जाते हैं। यह तकनीक शक्तिशाली देश को भी परेशान कर देते हैं। अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां हाइवे पर लगे डिजिटल बिलबोर्ड पर अश्लील फिल्म चलने लगा।
यह घटना शक्तिशाली देश अमेरिका के मिशिगन शहर की है। मिशिगन शहर के ऑबर्न हिल्स इलाके के हाइवे पर लगे डिजिटल बिलबोर्ड पर अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा। रात में 12 बजे के करीब 20 मिनट तक इस वीडियो के चलने के बाद बिलबोर्ड ऑपरेट करने वाली कंपनी ट्रिपल कम्यूनिकेशन्स ने इसे हटाया।
हाइवे से गुजर रहे ड्राइवर्स ने जब इस अश्लील फिल्म को देखा तो इस घटना को ट्विटर पर शेयर किया। बिलबोर्ड पर चल रहे इस वीडियो को देख लोगों को हंसी आ रही थी तो वहीं इस घटना से वह काफी हतप्रभ भी थे। हालंकि, सबसे ज्यादा राहत देने वाली बात यह रही की इस वीडियो के देखने के दौरान कोई भी दुर्घटना नहीं घटित हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह सब कारनामा एक हैकर्स का है। यह हैकर्स किसी तरह उस जगह पहुंच गया जहां से बिलबोर्ड पर चलने वाले वीडियो को कंट्रोल किया जाता है। इसके बाद हैकर्स ने वहां के कंप्यूटर्स को हैक कर बिलबोर्ड पर अश्लील वीडियो को चला दिया। फिलहाल यह हैकर्स पुलिस के पकड़ से बाहर है।