लॉकडाउन के चलते प्रीति जिंटा भी बनीं हेयर स्टाइलिस्ट, पति के काटे बाल

मुंबई: कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बीच लोगों को घर पर रहकर समय बिताना पड़ा. लेकिन इस लॉकडाउन ने लोगों को कई सारी नई चीज भी सीखा दी. किसी ने कुकिंग में हाथ आजमाया तो किसी ने बुक्स को ही अपना साथी बना लिया.
इसी दौरान स्टार्स और सेलिब्रिटी ने खुद ही हेयरकट से लेकर आइब्रो बनाते भी देखे गए. पहले बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली की हेयरकट की. जिसके बाद रणबीर कूपर ने गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को फ्रेश लुक दिया, कृति सेनन ने बहन नूपुर सेनन से हेयर कट लिया. और इस कड़ी में प्रीति जिंटा भी जुड़ चुकी है.
प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह पति गुडइनफ को हेयर कट दे रही हैं. प्रीति की इस वीडियो में पूरा कट तो नहीं देखा गया बस कट देते देखा गया. इसके साथ प्रीति ने कैप्शन में लिखा जब इन्होंने मुझे अपने बाल काटने का मौका दिया तो मैं समझ गई कि गुडइनफ को मेरे पर काफी भरोसा है. मैं उम्मीद करती हूं कि सबकुछ ठीक से हो नहीं तो… मैं इसके बारे में सोचना तक नहीं चाहती हूं. प्लीज प्रार्थना कीजिए की मिस्टर गुडइनफ का गुडइनफ हेयर कट हो सके.