कार, दोपहिया गाड़ियों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा करने की तैयारी

नयी दिल्ली: बीमा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर आयी है। दरअसल 1 अप्रैल से आपका थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ सकता है। यदि बीमा विनियामक संस्था आईआरडीएआई (बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण) ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसके लागू होने से कारों और दोपहिया वाहनों दोनों के लिए तीसरे पक्ष के बीमा में बढ़ोतरी होगी। मोटर वाहन बीमा से जुड़ा नया नियम वित्त वर्ष 2020-21 यानी एक अप्रैल से लागू हो सकता है। आईआरडीएआई 2011 से ही हर साल ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में बदलाव करता रहा है। नये प्रीमियम को लेकर अप्रैल के पहले हफ्ते में अधिसूचना जारी की जा सकती है।
बहु-वर्षीय पॉलिसी में 15 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव 1000 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले वाहनों के लिए बहु-वर्षीय पॉलिसी के मामले में बीमा प्रीमियम में 15 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है, जिससे इस सेगमेंट के लिए प्रीमियम की रकम 6079 रुपये हो जायेगी। बाइक के मामले में प्रीमियम 19 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 6,505 रुपये हो जायेगा।