चीन दौरे पर रुस के राष्ट्रपति पुतिन, एससीओ के शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

बीजिंग। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चिंगदाओ शहर में शनिवार को शुरू होने वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति तिआंजिन में शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ आइस हॉकी मैच देख सकते हैं।
पुतिन ने इससे पहले शियामेन में ब्रिक्स सम्मलेन में शामिल होने के लिए सितंबर 2017 में चीन का दौरा किया था।
पुतिन और शी शनिवार को एससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए चिंगदाओ जाएंगे, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन के एजेंडे में आतंकवाद से निपटने व अन्य क्षेत्रीय मुद्दों सहित चीन की बड़ी परियोजना बेल्ड एंड रोड को भी शामिल किया गया है।