Happy Propose Day: कहने जा रहे हो अपने दिल की बात, तो इसे जरूर पढ़ लो
। आप व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी स्टेट्स लगाकर उन्हें इशारों-इशारों में अपने दिल की बात कह सकते हैं।

नई दिल्ली: कल यानी की 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) मनाया जाएगा। ये दिन उन लोगों के लिए काफी एक्साइटेड और साथ ही नर्वस भरा होगा जो पहली बार अपने दिल की बात किसी को कहने जा रहे होंगे। अगर आप भी पहली बार किसी को प्रपोज करने जा रहे हैं तो ये हमारा आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि रोमांटिक शायरियां, क्वोट्स आदि के बारे में। क्योंकि जरूरी नहीं कि आप बाहर जाकर ही सबके सामने अपनी दिल की बात उनसे कहें। आप व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी स्टेट्स लगाकर उन्हें इशारों-इशारों में अपने दिल की बात कह सकते हैं।

1-कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
2- दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
3- मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ,
यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा..
यह भी पढ़ें: तो इसलिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में किसानों ने नहीं किया चक्का जाम…
अगर आप जिसे प्रपोज (Propose) करने जा रहे/रहीं हैं उसे बॉलीवुड स्टाइल और फिल्में अच्छी लगती हैं। तो आप बॉलीवुड स्टाइल में भी अपने दिल की बात उनके सामने रख सकते हैं। जैसे कि-
1-चाहे तुम कुछ न कहो, मैनें सुन लिया
की साथी प्यार का मैनें चुन लिया
चुन लिया….मैनें सुन लिया
2- प्यार बहुत बार हो जाता है, लेकिन मोहब्बत सिर्फ एक बार होती है।
3-मेरे दिल,जिगर , लिवर में हो तुम, वक्त बेवक्त वो फीवर हो तुम, अब तो मेरी लाइफ में फॉरऐवर हो तुम…
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: डबल मर्डर मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, महिला ने की थी ऐसी हरकत