Puducherry में Congress को करारा झटका, CM नारायणसामी ने दिया इस्तीफा

पुड्डुचेरी: पुदुच्चेरी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस और DMK की गठबंधन सरकार सरकार गिर गई है। सोमवार को विश्वास मत परीक्षण होना था, लेकिन मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इसके पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया है कि नारायणसामी सरकार ने यहां बहुमत खो दिया है और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
नारायणसामी ने विश्वास मत प्रस्ताव पेश करने के बाद लगभग एक घंटे तक सदन को संबोधित किया और उसके बाद सभी सदस्यों के साथ वॉकआउट कर गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वी. पर. शिवकोलोंथु ने घोषणा की कि नारायणसामी की ओर से पेश विश्वास प्रस्ताव गिर गया है और सरकार ने बहुमत खो दिया है।

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से कई विधायकों के इस्तीफा के बाद कांग्रेस और DMK गठबंधन की सरकार संकट में आ गई थी। इसके बाद पुडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने CM नारायणसामी को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था।