पुतिन ने कहा- ब्रिक्स के सदस्य देश समान आधार करते हैं साझा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के शिखर सम्मेलन में मंगलवार को कहा कि ब्रिक्स के सदस्य देश अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)

मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के शिखर सम्मेलन में मंगलवार को कहा कि ब्रिक्स के सदस्य देश अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सुधारों पर समान आधार साझा करते हैं।
पुतिन ने कहा,”सऊदी अरब में 21-22 नवंबर को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के आलोक में मैं यह कहना चाहता हूं कि आईएमएफ, डब्ल्यूटीओ और डब्ल्यूएचओ जैसे प्रमुख वैश्विक संस्थानों के सुधारों के विषय में जी20 गतिविधियों के अधिकांश मामलों में ब्रिक्स देशों के दृष्टिकोण सामान हैं।”
ये भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के 28 अतिरिक्त जज नियमित जज बनाये गये
पुतिन ने कहा कि जी20 ने कोविड-19 महामारी के नकारात्मक परिणामों का सामना करने के उद्देश्य से खुले व्यापार पर विशेष ध्यान देने के साथ उपायों का एक समूह विकसित किया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह ब्रिक्स भागीदारी के साथ किया गया था।