निर्देशक बनीं राधिका आप्टे, पहली फिल्म में शाहाना और गुलशन पर जताया भरोसा

पैडमैन, बदलापुर, अंधाधुन जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का करिश्मा दिखा चुकीं अभिनेत्री राधिका आप्टे अब निर्देशन में हाथ आजमाने जा रही हैं। वह अपनी शुरुआत एक शॉर्ट फिल्म ‘स्लीपवॉकर्स’ से करेंगी, जिसमें उनके दोस्त गुलशन देवैया और शाहाना गोस्वामी काम करेंगे।
इस शॉर्ट फिल्म को राधिका ने खुद लिखा है, और इसे अभिषेक चौबे, हनी त्रेहान और ललित शर्मा निर्मित कर रहे हैं।
गुलशन और राधिका बहुत पुराने और काफी अच्छे दोस्त हैं। वह अपनी दोस्ती की खातिर इस फिल्म को करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर मैं फीचर फिल्म या वेब सीरीज जैसे प्रोजेक्टों पर काम करना पसंद करता हूं। चूंकि यह मेरी पसंदीदा दोस्त राधिका के निर्देशन में बन रही उनकी पहली फिल्म है, इसलिए इसके लिए मना करना मेरे लिए असंभव था।
इस फिल्म में काम करने से मुझे शाहाना गोस्वामी के साथ भी काम करने का मौका मिलेगा। मुझे शाहाना का काम बहुत पसंद है। और यह मेरी खुशकिस्मती होगी कि मैं इस फिल्म में उनके साथ काम करूंगा।’